Site icon Raj Daily News

बयाना में सैनी-कुशवाह समाज के 78 मेधावी छात्रों का सम्मान:10वीं में लक्ष्मी सैनी और 12वीं में ऋतिक ने किया टॉप, महिला प्रतिभाओं को मिली प्राथमिकता

356cfb72 f85a 41e9 95d1 d0b54cb5b50a 1750601626137 IOZCzp

बयाना में महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षण एवं विकास समिति द्वारा आयोजित द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह में सैनी, कुशवाह और मौर्य समाज के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन सिंह कुशवाहा ने की। भरतपुर के एमएसजे कॉलेज के पूर्व उप प्राचार्य पूरनमल पुष्प मुख्य अतिथि रहे। समारोह में बोर्ड परीक्षाओं, खेलकूद और राजकीय सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शील्ड, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस वर्ष महिला प्रतिभाओं को विशेष प्राथमिकता दी गई। दसवीं कक्षा में लक्ष्मी सैनी ने 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। साधना सैनी 95.83 प्रतिशत के साथ दूसरे और दुष्यंत कुशवाह 94 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बारहवीं में ऋतिक ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। गौरी कुमारी 91.60 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। तरुण और अंशु कुमारी ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। बैंक में पीओ पद पर चयनित प्रवेन्द्र कुमार सैनी और कनिष्ठ लिपिक पद पर चयनित मनोज कुमार को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने शिक्षा को समाज की नींव बताते हुए कहा कि सम्मान से प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ता है। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष प्रहलाद सैनी, कोषाध्यक्ष मनोज सैनी, प्रेमचंद कुशवाह, योगेश कुशवाह, हाकिम सिंह, वेद प्रकाश सैनी, प्रकाश सैनी, राजीव सैनी, रुक्मण सिंह कुशवाह, कल्याण सिंह, जीवन सिंह, रमेश चंद्र कुशवाह सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version