बीकानेर | महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, बरसिंहसर में विशेष आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका ललिता स्वामी द्वारा कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क नोटबुक एवं स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। विद्यालय के संस्था प्रधान ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर करीब 500 से अधिक शिक्षण सामग्री के पैकेट वितरित किए गए।

Leave a Reply