खोड़न| वसुधैव कुटुंबकम आश्रम सुजाजी का गढ़ा बरोड़िया में आचार्य रुद्रेंद्र शेखर महाराज के सान्निध्य में गुरु पूणिर्मा मनाई। भागवत सेवा समिति की ओर से अतिथियों का स्वागत किया। आचार्य ने कहा कि जीवन में सत्य मार्ग पर चलकर अपने बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहिए। गुरु पूर्णिमा पर साधकों व बच्चों ने गुरु दीक्षा ली। गुरु जीवन की डूबती नैया पार करने वाले हैं। गायक कलाकार अनिल भाई, तेजस भाई ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। आश्रम में विश्व शांति के लिए हवन किया गया। मंदिर में आर्थिक सहयोग करने वालों का सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद कनकमल कटारा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, सुरेश फलोजिया, आरा से ताजेंग पाटीदार, आश्रम कमेटी अध्यक्ष मावजी पाटीदार, कराणा उपाध्यक्ष, प्रताप सिंह पारुंडी, कोषाअध्यक्ष विक्रम सिंह वाघेला बाई का गढ़ा, शांतिलाल पाटीदार, गणेशलाल पाटीदार, गटवर सिंह, अरुण नायक, पंचायत उपसरपंच नाथूसिंह चौहान, हरीश पाटीदार, गेंदालाल नायक, मनोहर सिंह चौहान, यशपाल सिंह राठौड़, ललित सुथार, हरीश पाटीदार आरा, रामजी पाटीदार, घनश्याम सिंह राठौड़ बाई का गढ़ा, मदन सोनी, बेनीचंद नायक समेत साधक व श्रद्धालु मौजूद रहे। संचालन गणेशलाल पाटीदार ने किया। आभार प्रकाशचंद्र नायक ने जताया।