7b45b3bc 12bc 493f 9057 985be4a732c8 1752588869106 3ZoE9s

सूरतगढ़ में हनुमानगढ़ फोरलेन बाईपास पर मंगलवार को निजी बस की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। मृतक की पहचान सूरतगढ़ के ही वार्ड नंबर 33 निवासी पतराम (60) पुत्र मोटाराम के रूप में हुई। मृतक के बेटे की ओर से निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। बेटे ने बस ड्राइवर के खिलाफ दर्ज कराया मामला हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार ने बताया-पतराम बाइक पर सवार होकर सूरतगढ़ से भगवानगढ़ की जा रहा था। इसी दौरान फोरलेन बाईपास पर सैनी गार्डन के पास एक निजी बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पतराम बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायल पतराम को संभाला और उसे राजकीय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया, जहां मृतक के बेटे विनोद कुमार की ओर से दिए गए परिवाद के आधार पर बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हेलमेट था, फिर भी नहीं बची जान पुलिस ने बताया-हादसे के समय पतराम ने हेलमेट पहन रखा था। लेकिन, पीछे से आई बस ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि हेलमेट भी टूट गया और सिर से निकल गया। परतराम सड़क पर जा गिरा। ऐसे में सिर में लगी चोट और खून बहने से सम्भवतः उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply