230109eb bdae 47ce a315 8fbb732f6e8d 1742353105892 XwpbZg

डीडवाना-कुचामन पुलिस ने बस में आगजनी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मुकेश नेतड़ को सरहद खरेश से गिरफ्तार किया है। मुकेश नेतड़ खुनखुना थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बस में आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने कहा कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में आमजन का कानून-व्यवस्था पर भरोसा बढ़ा है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि आम लोगों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

By

Leave a Reply