Site icon Raj Daily News

बस-स्टैंड पर चोरी के फिराक में खड़े वांटेड को दबोचा:5 हजार रुपए का इनामी 1 साल से काट रहा था फरारी

whatsapp image 2025 06 21 at 40124 pm 1750563081 YMziKl

बालोतरा जिले की बायतु पुलिस ने स्कार्पियो चोरी का 1 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। चौहटन थाने का वांटेड है। इस पर 5 हजार रुपए का इनाम है। पुलिस ने चोरी करने की फिराक में खड़े शातिर चोर को दबोच लिया। बायतु पुलिस ने चौहटन पुलिस को सुपुर्द किया। बायतु थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया- हैड कांस्टेबल गेनाराम मय टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली थी कि आले दर्जे शातिर वाहन चोर हरीश कुमार जो माधासर बस स्टैँउ पर खड़ा है। जो चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम माधासर बस स्टैंड पहुंची तो इनामी वांटेड हरीश कुमार पुलिस जाब्ता व वाहन को देखकर रेतीले धोरे की भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर डिटेन कर लिया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। स्कार्पियो वाहन चोरी का है वांटेड बाड़मेर जिले के चौहटन थाने में आरोपी हरीश कुमार के खिलाफ स्कार्पियो वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज है। चोरी के मामले में बीते 1 साल से फरारी काट रहा था। बाड़मेर एसपी ने आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। बायतु पुलिस ने आरोपी से जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई के लिए चौहटन थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। 8 चोरी के मामले है दर्ज आरोपी के खिलाफ दो सालों में चोरी के आठ मामले दर्ज है। सदर बाड़मेर, कोतवाली बाड़मेर में 2-2 मामला, बालोतरा, समदड़ी, गिड़ा और चौहटन में एक-एक मामला दर्ज है। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल गेनाराम,कांस्टेबल भरत कुमार, मदाराम, अर्जुनराम, श्यामलाल शामिल रहे है।

Exit mobile version