600a2ad0 a654 4e4c ac15 df69cb4263ee 1743770651609 ovRW8D

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में साइबर क्राइम पुलिस ने यूट्यूब वीडियो लाइक करने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। ठगों ने टास्क पूरा करने पर कमीशन का लालच देकर यूट्यूब वीडियो को लाइक करवाया। जिसके बाद 21 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की गई। जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान भीलवाड़ा जिले के बडला गुलाबपुरा के रहने वाले ललित के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित को 3 अप्रैल 2023 को वॉट्सऐप पर एक मैसेज मिला। इसमें टास्क पूरा करने पर कमीशन देने का लालच दिया गया। 21 लाख से अधिक की ठगी उसके बाद पीड़ित को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में बताया गया कि यूट्यूब वीडियो को लाइक करने पर 50 रुपए मिलेंगे और टास्क पूरा करने पर अतिरिक्त कमीशन दिया जाएगा। आरोपियों ने पीड़ित के खाते से अलग-अलग अकाउंट में 21 लाख 90 हजार 331 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। न्यायिक हिरासत में भेजा आरोपी साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक अजय मलिक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर झज्जर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

By

Leave a Reply