तिजारा थाना क्षेत्र के राईखेड़ा गांव में बीएसएफ के रिटायर्ड हेड कांस्टेबल लाल सिंह जोगी पर उसकी बड़ी बहू ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिससे उसका मुंह व हाथ जल गए। जो अब जिला अस्प्ताल अलवर में भर्ती है। यह घटना रविवार सुबह की है। लाल सिंह ने बताया कि उसने रविवार सुबह अपनी बहू लक्षिता से खाना मांगा था। लेकिन उसने इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर लाल सिंह ने गाली-गलौज की, जिस पर बहू ने गुस्से में आकर उनके चेहरे पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। घटना में लाल सिंह गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें छोटी बहू और भतीजे ने तुरंत आग बुझाकर सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पीड़ित लाल सिंह का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, पूर्व में भी उसके साथ दुर्व्यवहार हो चुका है, लेकिन इस बार उस पर जानलेवा हमला किया गया है। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपों की पुष्टि के लिए परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है।
बहू ने ससुर पर पट्रोल फेंक आग लगा दी:ससुर ने बहू से खाना मांगा था, फिर दोनों में गाली गलौच हुई
