पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम हॉल में गुरुवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के देखरेख में हॉस्पिटल के नए वार्डों का लोकार्पण एवं निक्षय मित्र योजना का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान टीबी पोषण सहायता किट का वितरण भी किया गया। जिसमें मेहमान के रूप में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सभापति राजेश कृष्ण बिड़ला, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सांसद पुष्प जैन, जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिलीपसिंह चौहान, प्रदेश सचिव जगदीश जिंदल, सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल, बांगड़ हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ कैलाश परिहार आदि मौजूद रहे। यहां व्यवस्थाओं में रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जगदीश गोयल, प्रोजेक्ट संयोजक राजेश बलाई, सचिव जिनेन्द्र जैन आदि जुटे नजर आए। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने वार्डों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली।