1000030238 1721057050 LzdgwN

रेलयात्रियों के लिए काम की खबर है। रेलवे ने सीकर के रींगस के रास्ते चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस में एक थर्ड एसी डिब्बे की जगह एक साधारण डिब्बे की बढ़ोतरी की है। इस संबंध में रेलवे ने सूचना जारी की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में बांद्रा टर्मिनस से 20 नवंबर से और दिल्ली सराय से 21 नवंबर से एक थर्ड एसी डिब्बे की जगह एक साधारण श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी होगी। आपको बता दे कि यह ट्रेन सीकर के रींगस के रास्ते होकर चलती है। जिसका स्टेशन पर 3 मिनट के लिए ठहराव भी होता है। साधारण श्रेणी का डिब्बा बढ़ने से यात्रियों को फायदा होगा।

By

Leave a Reply