Site icon Raj Daily News

बांसवाड़ा आईजी ने रठांजना थाने में की बैठक:अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करी की सूचना देने की अपील की

033e3ebe d34d 49fd 980d 80e5701f09e6 1721724647108 4WTnlq

बांसवाड़ा पुलिस रेंज की आईजी एस परिमाला, एसपी लक्ष्मण दास ने रठांजना थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों, शांति समिति सदस्यों की बैठक ली। बैठक में आईजी ने अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की। एसपी ने बताया कि आजकल जमीनी विवाद के मुकदमे ज्यादा दर्ज हो रहे हैं। ऐसे में गांव के सीएलजी सदस्य और पंच-पटेल अपने-अपने गांव में समझाइश करें। रठांजना थानाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कोई भी दोपहिया वाहन बिना हेलमेट नहीं चलाएं, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, मुख्य चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, बारिश के जहरीले जीव-जंतु से बचने के 5 उपाय बताए। तेज बारिश में गाड़ी या किसी को पुल पार नहीं करने दें। अपने-अपने गांवों में रात्रि के समय गश्त करने को कहा। साथ ही नए कानून के बारे में जानकारी दी। इसके बाद थाना क्षेत्र के गांव रठांजना, थड़ा, कनौरा, बरड़िया का भ्रमण किया। बैठक में एसआई लक्ष्मण सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सांवरमल, कॉन्स्टेबल पंचूराम, गणपत, सीएलजी व शांति समिति सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version