अहमदाबाद में गत 12 जून को हुई प्लेन क्रेश हादसे में बांसवाड़ा से 5 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद परिजनों को डीएनए सेंपल टेस्ट के बाद मंगलवार को शव सुपुर्द किए। जिसके बाद शाम को करीब 7 बजे शव को अहमदाबाद के वीएस हॉस्पिटल के पीछे बने श्मशान घाट ले जाया गया। परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार के समय परिजन सहित एयर इंडिया के अधिकारी कर्मचारी और अहमदाबाद प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। करीब 600 लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने बताया कि यह 5 दिन किस तरह से गुजारे इसे बयां करना हर किसी के लिए मुश्किल भरा है। कई दिनों से शव का इंतजार कर रहे थे। आज जब सुपुर्दगी की तब सभी की आँखें नम थी। 5 एम्बुलेंस के पीछे सारा काफिला श्मशान घाट तक पहुंचा और अंतिम क्रिया की। परिजनों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि बुधवार सुबह अस्थि संग्रहित कर परिजन बांसवाड़ा के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि इस भयावह हादसे में देश भर के करीब 275 लोगों की मौत हुई। जिसमें प्लेन में 241 सवार लोगों की मौत हुई। इस हादसे में बांसवाड़ा के 5 लोग जिसमें 45 वर्षीय डॉ प्रतीक जोशी, 40 वर्षीय डॉ कौमी व्यास, 6 साल की मियारा जोशी और 4 साल के प्रद्युत और नकुल की लंदन जाने के दौरान मौत हुई थी।