img 20240723 wa0078 1722263399 yzGKTz

पर्यटन में चचाकोटा से त्रिपुरा सुंदरी तक सर्किट बनाने की उम्मीद, टापुओं के नाम राम के जीवन से करने का दिया था भरोसा बजट घोषणा के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को प्रदेशभर के लिए विभिन्न घोषणाएं करेंगे यह उम्मीद क्षेत्रवासी लगाकर बैठे हैं। इसमें भी खासतौर पर टूरिज्म को लेकर स्थानीय लोग और प्रशासन को उम्मीद है।पर्यटन में चचाकोटा से त्रिपुरा सुंदरी तक सर्किट बनाने की उम्मीद, टापुओं के नाम राम के जीवन से करने का दिया था भरोसा बजट घोषणा के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को प्रदेशभर के लिए विभिन्न घोषणाएं करेंगे यह उम्मीद क्षेत्रवासी लगाकर बैठे हैं। इसमें भी खासतौर पर टूरिज्म को लेकर स्थानीय लोग और प्रशासन को उम्मीद है। स्थानीय लोगों के अनुसार चचाकोटा पर वीक एंड पर ट्रैफिक की समस्या रहती है ऐसे में भजनलाल सरकार चचकोटा से माही डैम तक वन वे की घोषणा कर सकती हैं।

By

Leave a Reply