screenshot20250412154119whatsapp 1744452752 uaOKot

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी शनिवार को बांसवाड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां शुरू में वो हेलीकॉप्टर से बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के बारी में निर्माणधीन अपर हाइ लेवल केनाल का अवलोकन किया। विभाग के अधिकारियों ने मंत्री को पूरे प्रोजेक्ट से अवगत कराया। मंत्री ने क्वालिटी के साथ समय पर निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके बाद सभी पास में ही स्थित सभा पांडाल में पहुंचे। जहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि मैं मंत्री था तब केनाल 2500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। मैं अब मंत्री नहीं रहा लेकिन मंत्री सुरेश रावत के कंधों पर जिम्मेदारी है काम पूरा कराएंगे। मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है। कांग्रेस ने झूठ में phd कर रखी है। मोदी जी के आने के बाद बिजली आने लगी है, घर घर पानी पहुंच रहा है। मोदी सरकार ने उज्वला योजना दी। हमने पहली कैबिनेट मीटिंग में गैस के दाम कम किए। बाप पार्टी पर कहा कि उन्होंने सपने दिखाए थे, उसमें आदिवासी भ्रमित हुआ। कांग्रेस सरकार जब अल्पमत में थी तब बाप पार्टी के विधायक कांग्रेस की गोद में बैठ गए। उन्होंने नौकरी देने का वादा किया लेकिन कोई नौकरी नहीं दी। हा लेकिन एक नौकरी युवाओं को यह दी कि आने जाने वाले लोगों पर पथराव कर लूटों।जब आदिवासी राष्ट्रपति बन रही थी तब राजकुमार रोत ने वोट तक नहीं दिया। वो आदिवासी हित की बात करता है। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि इस आदिवासी अंचल की सिंचाई की बड़ी परियोजना का श्री गणेश करने आए हैं। बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। उसके बनने के बाद किसानों की आय में वृद्धि होगी। मालवीया जी ने मंत्री रहते बहुत काम किया। आपके क्षेत्र में एक पार्टी द्वारा लोगों को भड़काने का काम हो रहा है इससे सजग रहना चाहिए। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। देश में कई राज्यों में भाजपा की सरकार है। पंचायत राज में भी हमें आगे मेहनत करनी है और भाजपा का जिला प्रमुख बनाना है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दूंगा।अंत में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मालवीया जन सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कुछ त्याग किया सीट छोड़कर हमसे जुड़े। मैं मुख्यमंत्री जी से कहूंगा कि अब इन्हें भी तिलक लगा लो।इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास तो पहले कर दिया था लेकिन पिछली सरकार भूल गई। आज हमने इसका श्री गणेश किया। देश में मोदी प्रधानमंत्री बने उसके बाद कई घोषणा हुई। अभी बजट में 12 लाख टैक्स फ्री इनकम कर दी। कांग्रेस सरकार में कई घोटाले हुए लेकिन मोदी के आने के बाद कोई घोटाला नहीं हुआ। भजनलाल सरकार ने भी घोषणा की है कि सोलर पैनल के लिए सब्सिडी देंगे। बिजली का बिल आना बंद हो जाएगा। क्षेत्र में सड़कें बन रही हैं, नहरों के लिए बजट दे रहे हैं।वक्फ बिल पर कहा कि इससे पहले गरीब मुसलमान को फायदा नहीं मिलता था वो हमने नए संशोधन बिल के जरिए दिया। जिस सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा के खिलाफ गलत शब्द बोले उनके साथ आपके यहां के सांसद राजकुमार रोत गले लग रहे हैं। वो गरीब का मददगार होता तो सरकार के साथ रहता। वो जनता का भला नहीं बल्कि खुद का भला कर रहा हैं। ऐसे लोगों को कभी ताकत मत दो। साथ उसका दो जो आपका भला करे। कंटेंट सहयोगी- नारायण कलाल, नौगामा।

By

Leave a Reply

You missed