Site icon Raj Daily News

बांसवाड़ा में कल सीएम और पूर्व-सीएम का दौरा:भजनलाल शर्मा पीएम आवास के लाभार्थियों से मिलेंगे; गहलोत कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे भाग

inshot20250612131940758 1749714615 YunMru

शुक्रवार को पहली बार मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री बांसवाड़ा में होंगे। जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामीण राज्यस्तरीय कार्यशाला में शामिल होंगे। वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। गृह प्रवेश करवाएंगे सीएम सीएम भजनलाल शर्मा और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान चार्टर्ड प्लेन से दोपहर 12.10 बजे तलवाड़ा हवाई पट्टी पर उतरेंगे। जहां से सीधे 12.30 बजे शहर के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। दोपहर 2.30 बजे वापस हवाई पट्टी से जयपुर के लिए रवाना होंगे। इस प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को लेकर पूरा प्रशासन तैयारी में कई दिनों से जुटा हुआ है। कॉलेज खेल मैदान में बड़ा पंडाल तैयार किया गया है। जहां 80 हजार के करीब लोगों के जुड़ने की संभावना है। इस दौरान सीएम लाभार्थियों को किश्त देने के साथ जिनके मकान पूरे बने हैं उनका गृह प्रवेश भी कराएंगे। त्रिपुरा सुंदरी आएंगे पूर्व सीएम इधर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत सुबह 9.30 बजे प्रतापगढ़ से सड़क मार्ग से बांसवाड़ा आएंगे। 11 बजे बांसवाड़ा पहुंच जाएंगे।इसके बाद दोपहर 1.30 बजे त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचकर वहां कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 3.30 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोनों के बीच मुलाकात के आसार इधर दोनों के इस दौरे पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों दिग्गज त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में भेंट कर सकते हैं। हालांकि सीएम के कार्यक्रम में मंदिर का दौरा शामिल नहीं है। फिर भी राजनीतिक गलियारों में यह अटकलें लगाई जा रही हैं।

Exit mobile version