मुस्लिम समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह मंगलवार को रखा गया। इसमें मुख्य अतिथि जनाब वहाब खान ने कहा कि इस युग में शिक्षा जरूरी है और ये छात्राएं इसकी कमी पूरी कर रही है। देहात सचिव वजीर खां पठान ने बताया कि मुस्लिम समाज में 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक लाने वाले और नव नियुक्त सरकारी कर्मचारी, समाज मे श्रेष्ठ काम करने वालों के सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया है। बोले- मुस्लिम समाज में शिक्षा की बेहद आवश्यकता कार्यक्रम का शुभारंभ मदरसे के छात्र फरदीन ने कुरान की तिलावत के साथ किया। मुख्य अतिथि अब्दुल वहाब ने कहा कि मुस्लिम समाज में शिक्षा की बहुत ही जरूरत है आज ये बच्चियां बच्चों से भी आगे है हर क्षेत्र में बच्चियां काम कर रही है आने वाले कुछ समय में महिलाएं आत्मनिर्भर बन जाएंगी। उन्होंने कहा शिक्षा के लिए हम काम कर रहे हैं और आगे भी महिला शिक्षा के लिए काम करते रहेंगे। आज सरकारी महकमें में महिलाओं की भागीदारी बढ़ गई है यह हमारे लिए गौरव की बात है। देहात सचिव वजीर खान पठान ने सम्मान समारोह कार्यक्रम की जानकारी दी। महिलाओं के लिए काम कर रही सोसाइटी अध्यक्षता कर रहे शरीफ खां पठान ने कहा कि सोशल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी जिला बांसवाड़ा महिलाओं के लिए ही काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अपनी-अपनी रुचि के अनुसार विषय चुने और तैयारी करें। हमारी सोसाइटी हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है। छात्र-छात्राओं और सरकारी कर्मचारियों का हुआ सम्मान इस सम्मान समारोह में 10वीं-12वीं के 120 छात्र छात्राएं, पदोन्नत व्याख्याता, पदोन्नत प्रधानाचार्य, दूसरे विभागों में पदोन्नत कर्मचारी, नवनियुक्त सरकारी कर्मचारी, समाज में श्रेष्ठ काम करने वाले समाज सेवी इत्यादि 40 लोगों का सम्मान किया गया। सभी को प्रशंसा पत्र और मोमेंटो दिया गया। दसवीं आर बी एस ई में सबसे ज्यादा अंक लाने वाली साफिया पठान, दसवीं सी बी एस ई में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले अनस शाहिन और बारहवीं RBSE में ज्यादा अंक हासिल करने वाली माहीन शेख और बारहवीं सीबीएसई में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले हसन रजा खान को सम्मान पत्रक देकर हौसला बढ़ाया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में दूरदराज के 104 गांवों से लोग आए थे। ये रहे मौजूद इसमें जिसमें मुख्य अतिथि अब्दुल वहाब खां पठान, अध्यक्ष देहात सदर रईस खां पठान जौलाना व सोसाइटी सदर जनाब शरीफ खां पठान और विशिष्ट अतिथि के रूप शहर काजी सय्यद वहीद अली, शाहिद मोहम्मद, कय्युम खान, अंसार मोहम्मद, रफीक खान और अनवर हुसैन रहे।

Leave a Reply