screenshot20250313101012whatsapp 1741840834 D9YOZd

प्रदेशभर के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में होली की छुट्‌टी घोषित है। लेकिन बांसवाड़ा के एक निजी स्कूल ने होली की छुट्‌टी नहीं की। शहर में डूंगरपुर रोड पर स्थित MSB एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में गुरुवार को होली का अवकाश होने के बाद भी स्कूल का संचालन किया गया। मामला सामने आया तो स्कूल प्रबंधन से जुड़े कार्मिक अलग अलग जवाब देकर टालते रहे। यहां तक कि अंदर संचालित क्लास में मीडिया को फोटो और वीडियोग्राफी करने से भी रोक दिया। यह स्कूल समुदाय विशेष द्वारा संचालित है, जहां उसी समुदाय के स्टूडेंट्स अध्ययनरत हैं। इधर इस मामले में प्रशासन ने भी संज्ञान किया है। कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने डीईओ को मौके पर जाकर पूरे मामले को देखने और उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि इसी स्कूल ने पिछले साल दिवाली पर भी स्कूल का संचालन किया था। मामले ने तूल पकड़ा तो आनन फानन में स्कूल बंद करनी पड़ी। सवाल इसलिए उठता है कि पिछली बार भी जांच कमेटी बनाकर जांच कराई लेकिन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर सका। पूर्व मंत्री और भाजपा नेता भवानी जोशी ने कहा- त्योहार के दिन स्कूल खोलना गलत है। साफ तौर पर हिन्दू त्योहारों का अपमान किया जा रहा है।

By

Leave a Reply