Site icon Raj Daily News

बाइक का लॉक नहीं टूटा तो उठाकर ले गए चोर,VIDEO:जयपुर में अपार्टमेंट की पार्किंग के अंदर खड़ी बाइक चोरी हुई

जयपुर के एक अपार्टमेंट की पार्किंग से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। मुंह पर कपड़ा बांधकर आए बदमाशों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। लॉक नहीं टूटने पर दोनों बदमाश बाइक को उठाकर चोरी कर ले गए। मुहाना थाना पुलिस फुटेज के आधार पर बाइक चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया- अलवर के शाहजहांपुर निवासी जितेंद्र कुमार (24) ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह मुहाना के दादु दयाल नगर में ट्रांयगल हाउस अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में रहता है। बुधवार रात को जितेंद्र ने अपनी बाइक अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी की थी। देर रात बदमाश चोरी की नीयत से अपार्टमेंट में घुसे। पार्किंग में खड़ी बाइक को चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह पार्किंग में खड़ी बाइक गायब मिली। पार्किंग में लगे CCTV फुटेज खंगालने पर बाइक चोरी का पता चला। CCTV फुटेज में कैद हुई करतूत अपार्टमेंट मे लगे CCTV में बाइक चोरों की करतूत कैद मिली। रात करीब 3:15 बजे अपार्टमेंट में मुंह पर कपड़ा बांधकर दो बदमाश अंदर घुसे। बदमाशों ने लॉक तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन हेडिंग लॉक नहीं तोड़ सके। दोनों बदमाश लॉक नहीं टूटने पर बाइक को उठाकर चोरी कर ले गए। मुहाना थाना पुलिस ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज की। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version