8a3e4ac4 8a2d 46bd a2a7 f1a0818278d41721112541940 1721115452 IOOyUL

चौरासी थाना क्षेत्र के गैंजी घाटा के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर घायल हो गया। घायल का डूंगरपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौरासी थाने के एएसआई छत्तर सिंह ने बताया- विकास नगर निवासी रमेश पारगी ने बताया- उसका चचेरा भाई गवरा पारगी और अर्जुन पारगी सोमवार देर शाम को मजदूरी करके दो अलग-अलग बाइक पर घर लौट रहे थे। गवरा और उसका भाई अर्जुन पारगी एक बाइक पर आगे चल रहे थे वहीं, वह दूसरी बाइक पर पीछे चल रहा था। इस दौरान गेंजी घाटा के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार पीछे से आया और गवरा पारगी की बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में गवरा और अर्जुन गंभीर घायल हो गए। जिन्हें डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। देर रात को इलाज के दौरान गवरा पारगी की मौत हो गई। मंगलवार सुबह सुचना पर चौरासी थाना पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची। मॉर्च्युरी में मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं, मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। घायल अर्जुन पारगी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

By

Leave a Reply

You missed