826ebd8f 4a0c 4e25 93f2 512e230b37811751189565534 1751194731 NaY6Bt

बूंदी की कोतवाली पुलिस ने रेडक्रॉस के सामने से चोरी हुई बाइक के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के अनुसार बाइक 24 जून 2025 को चोरी हुई थी। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी अरुण कुमार के निर्देशन में की गई। पीड़ित रवि कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी एचएफ डीलक्स बाइक (RJ08SQ0778) रेडक्रॉस के सामने कॉम्पलेक्स से चोरी हो गई। इस पर कोतवाली थाने में मुकदमा नंबर 258/2025 दर्ज किया गया। थानाधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान जेत सागर रोड से आरोपी को पकड़ा। आरोपी की पहचान लोकेश (26) के रूप में हुई, जो कुवांरती का बड़दा का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में थानाधिकारी भंवर सिंह, एएसआई सुनील त्यागी और कॉन्स्टेबल कमलेश, शैलेन्द्र, रामराज और नेतराम शामिल थे।

Leave a Reply