Site icon Raj Daily News

बाइक चोर और खरीदार दोनों गिरफ्तार:10 हजार में बेची थी, चोरी की 2 बाइक भी जब्त

whatsapp image 2025 04 24 at 19511498ef22ca 1745504850 VD20cA

जालोर की भाद्राजून पुलिस ने बाइक चोरी करने व चोरी की बाइक खरीदने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार है। इनमें एक आरोपी बाइक चोरी करने वाला है और दूसरा आरोपी चोरी की बाइक खरीदने वाला है। पुलिस ने चोरी की 2 बाइक भी जब्त की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। भाद्राजून थानाधिकारी कमल किशोर ने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए आहोर थाने में दर्ज मामले में वांछित आरोपी बाकली गांव निवासी राहुल नाथ उर्फ मुकेशनाथ (25) पुत्र बागनाथ को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके कब्जे से एक बिना नंबर की बाइक भी जब्त की। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चोरी की एक बाइक करीब 15 दिन पहले भाद्राजून ढाणी निवासी गोविंद मीणा को 10 हजार में बेचना स्वीकार किया।
इसके बाद पुलिस ने गोविंद के बाड़े से बाइक बरामद कर थाना परिसर में खड़ी की। साथ ही गोविंद को भी गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं। इस कार्रवाई में एएसआई दरियावखां, हेड कॉन्स्टेबल मोहनलाल, सोहनलाल व जोगाराम शामिल रहे।

Exit mobile version