Site icon Raj Daily News

बाइक पर जा रहे व्यक्ति को रुकवाकर की मारपीट:लोहे ही रॉड से किया हमला, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

img 20250623 wa0042 1750699623 o4JNls

जोधपुर की लूनी थाना पुलिस ने जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने को लेकर पीड़ित को धमकाया था, नहीं मानने पर उसके साथ लोहे की रॉड से बेरहमी से मारपीट की। पुलिस ने बताया कि 16 जून को प्रार्थी मूलाराम विश्नोई (43) निवासी ढाणा के साथ आरोपियों ने मारपीट की इसको लेकर पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। रिपोर्ट में बताया कि वह 15 जून को 6:00 बजे अपने घर से धुंधाड़ा गांव में दुकान पर चल रहे कार्य के लिए मजदूरों को हिसाब देने के लिए निकले थे घर से थोड़ा आगे निकलते ही पहले से ही घात लगाकर कर लेकर खड़े लोगों ने उसे जान से मारने के उद्देश्य से टक्कर मारी। इसके बाद उसे पकड़कर मुंह बांधकर कार से करीब 3 किमी दूर लेजाकर मारपीट की। यहां आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। बाद में उसे मरा हुआ समझकर मौके से भाग गए। बेहोशी की हालत में उसे मौके से निकल रहे लोग हॉस्पिटल लेकर आए। जानकारी देते हुए थाना अधिकारी हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया मामले को लेकर पुलिस ने जिला स्तर पर टीम गठित की।। इसके आधार पर टीम ने बाबूराम (58) पुत्र चीमनाराम पटेल निवासी धुंधाड़ा, भभूतराम (45) पुत्र अर्जुन राम विश्नोई निवासी रोहिचा कला, बंशीलाल (68) पुत्र गिरधारी राम पटेल निवासी उत्तेसर रोड धुंधाड़ा, हीरालाल (54) पुत्र मोटूराम माली निवासी महावीरपुरम सिटी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना चौपासनी को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version