बालोतरा जिले की सिवाना पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्रवाई करते हुए तीन साल फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों बाइक व जेवरात चोरी की वारदात में शामिल है। इन पर 5-5 हजार रुपए के इनाम है। चोरी के मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल पुलिस माल बरामदगी का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार 11 अगस्त 2022 को आम्बसिंह ने सिवाना थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया 7 अगस्त की रात को घर में घुसकर खड़ी बाइक व जेवरात चोरी करके ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। घटना स्थल का जायजा लिया। सिवाना थाने के हैड कांस्टेबल के अनुसार- थाना स्तर पर थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी और परंपरागत पुलिसिंग से मामले का खुलासा करते हुए आरोपी सुमेरनाथ पुत्र पारसनाथ निवासी भालनाथ की ढाणी रामदेव कॉलोनी जिला जालोर को गिरफ्तार किया। गहनता से पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। मामले में शामिल आरोपी फुलनाथ व भुसनाथ उर्फ सुमेरनाथ को पकड़ने के लिए पुलिस ने अलजग-अलग जगह पर दबिशें दी गई। मगर शातिर बदमाश पुलिस के भय से आरोपी अपना हुलिया बदलकर छिप रहे थे। टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार फुलनाथ पुत्र करणनाा व भुसनाथ उर्फ भूचनाथ उर्फ भूतनाथ पुत्र जवाहरनाथ दोनों निवासी भालनाथ की ढाणी (नाथों का वास) रामदेव कॉलोनी जालोर को डिटेन किया गया। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चुराए माल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।