भास्कर न्यूज | कोटा नशे में बाइक सवार युवकों ने यातायात पुलिस से बचने के लिए आगे चल रही स्कूटर सवार महिला को टक्कर मार दी। इसके बाद वे दोनों भी टकराकर नीचे गिर पड़े। पुलिसकर्मियों ने एक युवक को पकड़ लिया लेकिन एक भाग गया। पुलिस ने घायल महिला को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। बाइक सवार युवक को गुमानपुरा पुलिस को सौंप दिया है। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने घटना को मोबाइल में कैद कर लिया। बाइक सवार युवकों की किसी ने वीडियो बना लिया जो वायरल भी हो गया। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है। युवक ने शराब पी रखी थी। उसका साथी फरार है।

Leave a Reply