श्री सांवलिया जी दर्शन करने जा रहे बाइक सवार तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। बाइक आगे चल रहे ऑटो से अचानक जाकर टकरा गई। ऑटो में भी सवारियां थी, जो सांवलिया जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। तीन युवक गंभीर घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस से जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। तीनों ही युवक भीलवाड़ा के शाहपुरा से आए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामला भदेसर थाना क्षेत्र का है। शाहपुरा से आ रहे थे तीनों युवक चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर होड़ा चौराहे के फ्लाईओवर पर चढ़ते समय एक हादसा हो गया। फ्लाईओवर पर आगे चल ऑटो ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रहे बाइक सवार उससे टकरा गए। बाइक इतनी तेज गति से आकर टकराई की उसमें सवार तीन युवक फुलिया कलां (शाहपुरा, भीलवाड़ा) निवासी गणेश माली (22) पुत्र छोटू लाल माली, गोपाल माली (21) पुत्र नोरत माली, राकेश कुमार (21) पुत्र सम्पत घायल हो गए। तीनों युवक अपने गांव से बाइक पर श्री सांवलिया जी दर्शन के लिए जा रहे थे। मौसम अच्छा होने के कारण तीनों बाइक पर ही आ गए। युवकों ने बताया कि वो हर सात आठ दिनों में दर्शन के लिए आते हैं। आगे चल रहे ऑटो में भी सवारियां थीं जो सांवलिया जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। रिपोर्ट देने से किया इंकार सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। EMT जितेंद्र कुमार शर्मा, पायलट शाहरुख खान तुरंत घायलों को लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंचे। वहीं, भदेसर पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची। जहां युवकों ने रिपोर्ट देने से मना कर दिया। घायलों को एडमिट कर लिया गया है। मौके से बाइक हटाया गया।