Site icon Raj Daily News

बाइक सहित नदी में बहा किसान:एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश, खेत में जाते समय हादसा

864e4681 f27f 4195 9971 684f5a15ed751751424838161 1751437170 UofbVs

धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र के जारगा गांव निवासी किसान करीलपुरा गांव की रपट पर बाइक समेत किवाड़ नदी में बह गया। मंगलवार शाम को हुए हादसे के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन किसान का सुराग नहीं लग सका है। परिजन ऋषि कुमार ने बताया किसान विनोद परमार (50) पुत्र सत्यपाल परमार मंगलवार शाम को बाइक पर सवार होकर खेतों पर जा रहा था। रास्ते में करीलपुरा गांव के पास किवाड़ नदी की रपट को क्रॉस करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बसेड़ी उपखंड प्रशासन को सूचना दी। जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। किसान को रेस्क्यू करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन मंगलवार रात तक किसान का सुराग नहीं लग सका है। बुधवार सुबह फिर से एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। किसान की तलाश की जा रही है। बाइक समेत किसान पानी के तेज बहाव में डूब गया है। घटना से किसान के परिजनों में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version