सिरोही के स्वरूपगंज कस्बे के मुख्य बाजार में बुधवार दोपहर को चार युवकों ने बाइक से उत्पात मचाया। युवकों ने न सिर्फ तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाई, बल्कि एक बच्चे को टक्कर मारने के बाद उसे थप्पड़ भी मारा। मौके पर सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल ने तुरंत स्वरूपगंज थाने में सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान फुलाबाई खेड़ा निवासी मालाराम, भुला निवासी गोकलाराम, उदयपुर जिले के मंडावा निवासी महेश कुमार और बावरली निवासी कालूराम के रूप में हुई है। पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। फुटेज में बाइक की तेज रफ्तार और अन्य गतिविधियां स्पष्ट दिखाई दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की बाइक जब्त कर ली है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
बाइक से युवक को टक्कर मारने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:तेज रफ्तार में दौड़ाकर मचा रहे थे उत्पात, पुलिस ने जब्त की बाइक
