whatsappvideo2025 07 01at1528478201cc1b ezgifcom r 1751364293 rZictf

बागोड़ा थाना क्षेत्र के मोरसीम गांवों में 19 जून की शाम को हुई एक दुकान में चोरी का खुलासा करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को बाजार बंद रखा और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाल कर एसडीएम ऑफिस पहुंचे जहां चोरी का खुलासा करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम हरिसिंह चारण को ज्ञापन देकर बताया कि मोरसीम गांव में 19 जून की शाम एस.बी. आई बैंक के पास स्थित मां संतोषी ज्वैलर्स दुकान व सुन्धा ज्वैलर्स के ताले तोड़ कर चोरी कर लाखों की ज्वैलरी पार कर ले गए थे। जिसके बाद दूसरे दिन तुरन्त बागोड़ा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की थी। चोर चोरी करते हुए सीस टीवी में कैद हुए थे। जिसके बाद भी पुलिस अभी तक चोरों तक नहीं पहुंच सकी हैं। जिसके बाद 7 दिन तक चोरी की घटना का खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों ने पहले भी दो बार ज्ञापन दिया था। जिसमें बागोड़ा थानेदार ने पहले 7 दिन व दूसरी बार में 4 दिन में खुलासा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज दिन तक कोई खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों ने मंगलवार को फिर बाजार बंद रख कर बागोड़ा में रैली निकाली जो विभिन्न मार्गा से नारेबाजी करते हुए बागोड़ा उपखण्ड कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान मोबताराम, दुर्गसिंह, सवाईराम,जामताराम देवासी, तेजाराम, चम्पालाल, धर्मपालसिंह, मनोहरसिंह, धामाराम, जोगेन्द्र, तेजाराम,धर्मपाल व मनोहर सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

You missed