1002812730 1741863301 YXzR6k

टोंक में होली के त्योहार को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। लोग रंग-गुलाल व पिचकारी की खरीदारी के लिए बच्चों को लेकर बाजार में पहुंच रहे हैं। दो दिवसीय रंगोत्सव को लेकर व्यापारियों ने रंग-गुलाल से दुकानें सजा रखी हैं। इसके अलावा बच्चों की ढूंढ के लिए फुले-पतासे, कपड़े-गहने और खिलौने की भी खरीदारी हो रही है। रंग और ढूंढ़ोत्सव पर जमकर हो रही खरीदारी से व्यापारी खुश नजर आ रहे हैं। जिससे पूरे टोंक जिले में 3 करोड़ तक की बिक्री होने का अनुमान है। रंगोत्सव को लेकर बाजार में हर्बल कलर व पिचकारी की डिमांड बढ़ गई है।बच्चों के लिए 5 रुपए से लेकर एक हजार तक की पिचकारी बाजार में उपलब्ध है, खरीदारी के लिए मार्केट में चहल-पहल बढ़ गई है। व्यापारियों का मानना है कि 2 दिवसीय रंगोत्सव पर जमकर खरीदारी होने से बाजार में उछाल आया है, जिसको लेकर अनुमान लगाया जा रहा है टोंक जिले में करीब 3 करोड़ तक की बिक्री होगी। वहीं जिला मुख्यालय पर अकेले डेढ़ करोड़ की बिक्री का अनुमान है। जिला मुख्यालय पर घंटाघर से लेकर सुभाष बाजार, घंटाघर, बड़ा कुआं, सवाईमाधोपुर चौराहा, पुरानी टोंक, छावनी सहित अन्य इलाकों में रंग-गुलाल की दुकान सजी हुई हैं। इस बार छोटे बच्चों को म्यूजिकल पिचकारी पसंद आ रही है। इनकी रेट 5 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक है। इसके अलावा नवजात बच्चों की ढूंढ सामग्री फूले-पतासे, कपड़-गहने और खिलौने की भी बिक्री हो रही है। इसमें महंगे होने के बावजूद लोग हर्बल कलर व गुलाल भी खूब पसंद कर रहे हैं। टोंक जिले में करीब साढ़े 6 हजार दुकानें श्री व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनीष बंसल ने बताया कि टोंक शहर में पौैने 200 और जिले में साढ़े छह हजार अस्थायी दुकानें लगी हैं। टोंक शहर में डेढ़ करोड़ और पूरे जिले में ढाई से तीन करोड़ के रंग-गुलाल, पिचकारी आदि बिकने की उम्मीद है।

By

Leave a Reply