190 174230040667d964f6f3386 mularam QOobJh

बाड़मेर | देवासी युवा महासभा के जिला अध्यक्ष श्रवण देवासी रनिया देशीपुरा के निर्देश पर जिला उपाध्यक्ष गणेश पेवाला ने मूलाराम करगटा बिशाला को बाड़मेर ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया। मूलाराम वर्तमान में विशाला के उपसरपंच हैं। समाज में उनकी सक्रियता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई। मूलाराम ने कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। समाज में जागरूकता लाने और युवाओं के हक की आवाज उठाने का संकल्प लिया।

By

Leave a Reply