whatsappvideo2025 07 16at8 1752636039866 1752636049

बाड़मेर शहर सहित जिले भर में रात को बारिश का दौर शुरू हुआ। जो रात 12 बजे तक रुक-रुककर जारी रहा। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश धनाऊ में 4 और सेड़वा में 3 इंच बारिश दर्ज की गई। बुधवार को सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है। सूरज बादलों की ओट में छिपा हुआ है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने आज भी जिले में कहीं तेज तो कहीं हलकी बारिश होने की संभावना जताई है। दरअसल, मंगलवार शाम को करीब 8:30 बजे जिला मुख्यालय पर भी बारिश का दौर शुरू हुआ जो रात 12 बजे तक रुक रुककर जारी रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद गांवों में खेत जलमग्न है। कई जगह तो बारिश के बहाव में फसलें भी बह गई, सड़कें टूट गई है। बारिश से एनिकट, तालाब, नाडियों में पानी का भराव होने से आगामी 2-3 माह तक पशुुओं के लिए पानी की उपलब्धता हो गई है। इस बार जून में कमजोर मानसून से शुरूआत हुई, लेकिन अब पिछले 2-3 दिन से जिले के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है,​ जिसके बाद किसानों के चेहरे पर खुशियां लौट आई है। बुधवार को सुबह से मौसम सुहाना बना हुआ है। आसमान में बादल छाए है। वहीं सूरज व बादलों की बीच आंख मिचौली का खेल चल रहा है। ग्रामीण इलाकों में बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए है। किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी है। ग्रामीण इलाकों में अच्छी बारिश मंगलवार दोपहर बाद बाड़मेर जिले के उण्डू काश्मीर, रातड़ी, भियाड़, शिव, बाटाडू, परेऊ, मौखाब, चौहटन, रामसर, धानाऊ, सेड़वा, सनावड़ा, बाछड़ाऊ, लीलसर सहित कई गांवों में भारी बारिश हुई है। इसके बाद खेतों में जल भराव हो गया। कई गांवों में निचले इलाकों में बची कच्ची ​बस्तियों में पानी घुस गया। सेड़वा, धनाऊ इलाकों में भी तेज बारिश के बाद रेत के धोरों में भी नदी-नाले बहे है। इससे कई जगहों पर सड़क पानी के साथ बह गई। चौहटन के गोलियार में करीब एक घंटे भारी बारिश हुई। कई इलाकों में बारिश के साथ ही बिजली गुल हो गई, जो 4-5 घंटे तक बंद रही। मंगलवार रात में घटाएं छाई रही और ग्रामीण इलाकों में कई जगह तेज बारिश के समाचार है। धनाऊ में सबसे ज्यादा बारिश सोमवार शाम 5.30 बजे से मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक बाड़मेर जिले सर्वाधिक बारिश धनाऊ में 92 एमएम दर्ज की गई। सेड़वा में 66, रामसर में 36, नोखड़ा में 26, गुड़ामालानी में 21, गडरारोड में 19, बाटाडू में 16, धोरीमन्ना में 14 एमएम दर्ज की गई। बाड़मेर व बाड़मेर ग्रामीण में 4-4 एमएम, चौहटन में 2 व शिव में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिले में जब तक औसत 94 एमएम बारिश हुई है। इसमें जून में 40 और जुलाई में अब तक 54 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिले की औसत बारिश से यह आंकड़ा बेहद कम है।

Leave a Reply