anigif 1751339780 QLsyrm

बाड़मेर के चौहटन इलाके में सवारियों से भरे ऑटो और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। ऑटो में सवार 6 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। कार तीन से चार बार पलटी खाकर 75 फीट दूर जाकर गिर गई। घटना बाड़मेर जिले के चौहटन थाना इलाके के चौहटन-रामसर रोड रात करीब 9 बजे हुई। सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है। वहीं दो गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार रात को करीब 9 बजे दिहाड़ी मजदूर महिलाएं अपने काम काम निपटाकर ऑटो में सवार होकर अपने घर गवारियों की बस्ती वार्ड संख्या 1 जा रहे थे। चौहटन रामसर रोड पर सामने से आ रही स्विफ्ट कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार तीन-चार पलटी खा गई। हादसा स्थल से करीब 75 फीट दूर जाकर रुकी। इससे कार के कांच टूट गए। छत भी टूट गई। हादसा स्थल पर एफआरटी टीम धर्माराम मय ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से गाडी में डालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। दो गंभीर घायल महिलाए लीला देवी और गीतादेवी को प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर कर दिया गया। वहीं बबरी, पूजा, सरूपी और पारुदेवी को चौहटन में इलाज चल रहा है। कार ड्राइवर को चोटें आई है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है। वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

You missed