Site icon Raj Daily News

बाड़मेर में कल 5 घंटे लाइट नहीं आएगी:मेंटेनेंस के चलते सुबह 7 से 12 बजे तक शटडाउन; जानें अपना इलाका

बाड़मेर जिले के 132 केवी जीएसएस मेहलू में रखरखाव कार्य के चलते इससे जुड़े इलाके की लाइट मंगलवार 10 जून को पांच घंटे लाइट सप्लाई बंद रहेगी। इससे जुड़े दर्जनों गांवों की लाइटें सप्लाई बाधित रहेगी। इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। इसमें लाइट कटौती लोगों को परेशान करेगी। 5 घंटे लाइट गुल 132 केवी जीएसएस मेहलू के सहायक अभियंता ने बताया- कल मंगलवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक 132 केवी जीएसएस मेहलू पर 132 केवी मैन बस के रखरखाव व मरम्मत का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए 132 केवी जीएसएस का शट डाउन रहेगा। इस कारण से इस जीएसएस से जुड़े 33/11 केवी सब स्टेशन मेहलू, शोभाला, अणदाणियों की ढाणी, मांगता, मालपुरा, सनावड़ा से जुड़े क्षेत्र की लाइट सप्लाई बंद रहेगी।

Exit mobile version