whatsappvideo2025 06 16at8 1750044034887 1750044062 gjQSq4

सोमवार सुबह से आसमान में छाए बादलों और उमस भरे मौसम ने प्री-मानसून की दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बादल छाए रहेंगे और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। पिछले दो दिनों में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है। शनिवार को अधिकतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 39.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री रहा। रविवार को अधिकतम तापमान मामूली बढ़कर 40 डिग्री पहुंचा, जबकि न्यूनतम तापमान दो डिग्री गिरकर 28 डिग्री दर्ज किया गया। चार दिन पहले जहां पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं बादलों की आवक से अब यह 40 डिग्री तक आ गया है, यानी सात डिग्री की कुल गिरावट दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले तीन दिन तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। 25 जून से मानसून की एंट्री होगी, जिसके बाद एक सप्ताह तक अच्छी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम में आए इस बदलाव से किसानों ने खरीफ की बुवाई की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सबसे पहले बाजरा की बुवाई होगी, उसके बाद ग्वार, मूंग, मोठ व तिल की बुवाई की जाएगी। बारिश से मौसम सुहाना हो गया है और तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Leave a Reply