whatsapp image 2025 07 17 at 71928 pm 1752761882 CrKNGD

बालोतरा जिले की डीएसटी और सिवाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंजाब निर्मित शराब से भरी स्विफ्ट कार को जब्त किया है। अलग-अलग ब्रांड के 48 कार्टून बरामद किए हैं। वहीं दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस अवैध शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। कार में भरकर ला रहे थे शराब डीएसटी प्रभारी इमरान खान की सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट कार पटाऊ से मुठली की तरफ आ रही हे। जिसमें अवैध शराब भरी है। इस पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी शुरू की। पटाऊ से तरफ से एक कार आती दिखाई दी। एएसआई अचलाराम मय पुलिस जाब्ते ने वाहन को रुकवाया गया। उसमें बैठे युवकों पूछताछ की गई। कार की तलाशी लेने पर उसमें पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड की शराब भरी हुई पाई गई। इस पर दोनों युवकों से शराब को लेकर लाइसेंस व लीगल डॉक्यूमेंट के बारे में पूछा तो तो नहीं होना बताया। 18 कार्टन माल बरामद शराब तस्करी में उपयोग में ली गई वाहन स्विफ्ट व 48 कार्टन पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब जब्त की गई। आरोपी सुमित सिंह पुत्र सज्जनसिंह निवासी उचआना जींद हरियाणा व अनिल कुमार पुत्र सांवलाराम निवासी भाटिप पुलिस थाना करडा जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर ही है। कार्रवाई में डीएसटी हैड कॉन्स्टेबल मागूसिंह, कॉन्स्टेबल उदयसिंह, नगाराम, भारूराम, धर्मेद्र, मुकेश ओर सिवाना थाने के एएसआई अचलाराम, मुनेशचंद, रेखाराम, रामलाल, विक्रमसिंह, अशोक कुमार, महेशचंद्र शामिल रहे।

Leave a Reply