collage 1750645057 CZ1jbg

बाड़मेर में नेशनल हाईवे-68 पर ट्रेलर और टेम्पो के बीच भीषण भिड़त हो गई। हादसे में टेंपो सवार 2 चचेरे भाइयों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि 2 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई और तीसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चल गई। हादसे में 3 लोग गंभीर घायल हो गए। भिड़ंत इतनी तेज थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। उसका आगे से हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और पिछला हिस्सा उछलकर करीब 100 फीट दूर जाकर गिरा। घटना बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र की है। गुड़ामालानी थानाधिकारी देवी चंद ढाका ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे-68 पर पर गांधव में रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे एक ट्रेलर ने सवारियों से भरे टेंपो को टक्कर मार दी। जिस पर गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची।
टेम्पो सवार लोग कैटर्स का काम निपटाकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में 3 गंभीर घायल को सांचोर प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। इसमें 1 युवक की हालत नाजुक होने पर उससे पालनपुर रेफर कर दिया गया। हादसे में 2 चचेरे भाई की मौत हुई है। टक्कर मारकर भागा ट्रेलर, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा
थानाधिकारी ढाका ने बताया- गुड़ामालानी पीपराली गांव निवासी रामाराम (19) पुत्र दानाराम उसका चचेरा भाई दिनेश पुत्र चूनाराम, अशोक पुत्र जेठाराम, गणपत यह सभी सांचोर में कैटर्स का काम निपटाकर अपने गांव लौट रहे थे। यह चारों एक सवारी टेम्पो में बैठ गए। इनके साथ में लाल सिंह पुत्र भैर सिह निवासी भापड़ी, जालोर और रामाराम पुत्र घमंडाराम खारवां गुड़ामालनी भी सवार थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे-68 पर गांधव गांव में सामने से आ रहे ट्रेलर ने टेम्पो को टक्कर मार दी। इसके बाद ड्राइवर ट्रेलर लेकर भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रेलर का पीछा कर ड्राइवर व ट्रेलर को पकड़ लिया। दो की मौके पर मौत, एक ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम
हादसे में रामाराम पुत्र दानाराम और लाल सिंह पुत्र भैर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी चारों गंभीर घायलों को सांचोर हॉस्पिटल भेजा गया। वहां पर इलाज के दौरान दिनेश पुत्र चूनाराम ने दम तोड़ दिया। वहीं हालात नाजुक होने पर रामाराम पुत्र घमंडाराम को सांचोर से पालनपुर गुजरात रेफर किया गया है। वहीं 2 का इलाज सांचोर में चल रहा है। ट्रेलर ड्राइवर ने लापरवाही से मारी टक्कर
पुलिस के अनुसार ट्रेलर धोरीमन्ना से सांचोर की तरफ जा रहा था। वहीं टेम्पो सांचोर से पीपराली गांव की तरफ आ रहा था। ट्रेलर के ड्राइवर ने लापरवाही से चलाते हुए टेम्पो को टक्कर मार दी। इसके बाद मौके से भाग गया।
मृतक रामाराम और दिनेश दोनों के पिता किसान है। दोनों बीए सेंकेंड ईयर के स्टूडेंट थे। साथ कैटर्स का काम करते है। वहीं मृतक लाल सिंह खुद किसान था और उनके 4 बच्चे है। इसमें 2 बेटे और 2 बेटियां हैं।

Leave a Reply

You missed