बाड़मेर | राज्य सरकार ने हाल ही में स्वीकृत राजस्व ग्रामों की सूची जारी की। इसमें बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के 17 गांव शामिल किए गए। इस पर बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी ने खुशी जताई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्व मंत्री हेमंत मीणा का आभार व्यक्त किया। नव स्वीकृत राजस्व ग्रामों में चौखानियो की ढाणी (जाखड़ों की ढाणी), भूरोनी मेघवालों की ढाणी (वाकलपुरा), श्री राम स्नेही सियाग मुकुन नगर वाकलपुरा, नारणोण्यिो की ढ़ाणी (बोला), लाखा बाबा का मंदिर (हाथीतला), रामजी खोथ नगर भाटिया, साजनोनी मेघवालों की ढाणी (डूडियों की ढाणी), चैन जी सऊ की ढाणी (डूडियों की ढाणी), पूनियों की बस्ती सरनू, भादू नगर (खुडासा), हेमसिंह नगर (महाबार), मेघानी गुरुओं की ढाणी (महाबार), मल्लिनाथ नगर (मातासर), आदर्श अंबेडकर नगर (मूढ़ो की ढ़ाणी), लाभू का तला (मुरटाला गाला), नींबसर और आदर्श सांजटा शामिल हैं।