Site icon Raj Daily News

बादल छाय, मौसम हुआ सुहाना:रात को तेज अंधड़ और बारिश, बिजली के तार गिरने से मवेशी की मौत, येलो अलर्ट जारी

img2025061710154406 1750135558 L13mw0

जिले में मंगलवार को मौसम सुहाना है। सुबह से बादल छाय हुए है। ठंडी हवा चल रही है। इससे गर्मी से राहत मिली है। सोमवार देर रात तेज अंधड़ और बारिश हुई। जिले के कई इलाकों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। अंधड़ के चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, वहीं बिजली के पोल और तार भी टूटकर सड़कों पर गिर गए। रेलवे स्टेशन के पास एक खंभा गिरने से सड़क पर 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन गिर गई। इसी लाइन के संपर्क में आकर एक मवेशी की दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार सुबह रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर गिरे बिजली के तारों से करंट फैल गया। इसी दौरान एक मवेशी वहां से गुजर रहा था और तारों की चपेट में आ गया। वह काफी देर तक बिजली के करंट से चिपका रहा। आसपास के लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और खंभे से तारों को अलग कर बिजली आपूर्ति को बंद किया गया। हालांकि तब तक मवेशी की जान जा चुकी थी। जिले के अन्य इलाकों में भी तेज अंधड़ के चलते कई जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबरें सामने आई हैं। गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में सोमवार सुबह 8 बजे तक 5 मिमी और उदयपुरवाटी क्षेत्र में 3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद कुछ जगहों पर रिमझिम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। तापमान में आई गिरावट, गर्मी से मिली राहत बारिश और बादलों के चलते वातावरण में नमी बढ़ी और जिले में अधिकतम तापमान में 3.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को पिलानी मौसम केंद्र पर अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रविवार को यह 40.8 डिग्री था। मंगलवार को झुंझुनूं का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। 20 जून तक येलो अलर्ट जारी जयपुर मौसम केंद्र ने सीकर, झुंझुनूं सहित शेखावाटी क्षेत्र के लिए 20 जून तक आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इन दिनों पूरे प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियां सक्रिय हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले दो दिनों तक तेज हवा चलने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

Exit mobile version