विंबलडन को नया चैंपियन मिल गया है। चेक गणराज्य की स्टार टेनिस खिलाड़ी बारबोरा क्रेजिकोवा ने विंबलडन 2024 में विमेंस सिंगल्स का टाइटल जीत लिया है। शनिवार (13 जुलाई) को लंदन के सेंटर कोर्ट में खेले गए फाइनल मैच में 31वीं सीड क्रेजिकोवा ने 7वीं सीड इटली की जैस्मीन पाओलिनी को 6-2, 2-6, 6-4 से हराया। बारबोरा अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम सिंगल्स फाइनल खेलने उतरी थीं और उन्होंने दूसरी बार ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता। इससे पहले, उन्होंने साल 2021 में फ्रेंच ओपन टाइटल जीता था। वहीं जैस्मीन का भी ये दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था। हालांकि जैस्मीन इस बार भी खिताब नहीं जीत सकीं। जैस्मीन यदि टाइटल जीतती तो वो इतिहास रच देती। अब तक कोई भी इतालवी खिलाड़ी विंबलडन में सिंगल्स खिताब नहीं जीत पाया। बारबोरा ने सेमीफाइनल में ऐलेना रयबाकिना को हराया
बारबोरा क्रेजिकोवा दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची है। उन्होंने विंबलडन विमेंस सिंगल्स के खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ऐलेना रयबाकिना को 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर अपने करियर में पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। इससे पहले उन्होंने साल 2021 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी और खिताब अपने नाम किया था। विंबलडन 2024 विमेंस फाइनल मैच के टॉप मोमेंट्स… USA की नवरातिलोवा ने जीते सबसे ज्यादा 9 टाइटल
अमेरिका की मार्टिना नवरातिलोवा विंबलडन की सबसे सफल महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस चैंपियनशिप के 9 टाइटल जीते हैं। जर्मन स्टार स्टेफी ग्राफ 7 खिताब के साथ दूसरे नंबर पर हैं। मेंस सिंगल्स फाइनल में जोकोविच-अल्कारेज भिड़ेंगे
विंबलडन 2024 (टेनिस टूर्नामेंट) के फाइनलिस्ट तय हो गए हैं। मेंस सिंगल्स में डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्कारेज का सामना सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच से होगा। दोनों लगातार दूसरी बार इस ग्रैंड स्लैम के खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगे। फाइनल मुकाबला रविवार, 14 जुलाई को लंदन के सेंटर कोर्ट में खेला जाएगा। पिछले साल टूर्नामेंट के फाइनल में अल्कारेज ने जोकोविच को हराकर अपना पहला विंबलडन खिताब जीता था। दुनिया के नंबर-3 खिलाड़ी अल्कारेज ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-5 डेनियल मेदवेदेव को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविच ने इटली के लोरेंजो मुसेट्टी को सीधे सेटों में 6-4, 7-6, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम है
टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं। चारों हर साल आयोजित होते हैं, इसकी शुरुआत जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है। मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है। जुलाई में विबंलडन और अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है। US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है।