Site icon Raj Daily News

बारां में आकाशीय बिजली से दो किसानों की मौत:खेत में काम करते समय चार लोग चपेट में आए, दो गंभीर घायल

d4af010e 6541 4239 9054 93f8b628df071750082328490 1750083397 CncKmL

बारां के अटरू में सोमवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई और दो किसान घायल हो गए। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार अटरू थाना क्षेत्र के मायथा गांव में खेत में काम कर रहे चांद व्यासखेड़ी के चेतन (30), वीनू (35), महावीर मीणा (45) और डडवाड़ा के शिवप्रसाद (55) ​आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने चेतन और शिवप्रसाद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल वीनू और महावीर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिले सोमवार शाम मौसम में अचानक बदलाव आया। तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं। कई जगहों पर गरज के साथ झमाझम बारिश हुई। सड़कों पर पानी बहने लगा और तेज हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया।

Exit mobile version