Site icon Raj Daily News

बारां में जुआ खेलते 14 लोग गिरफ्तार:मौके से 47 हजार रुपए बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ

8855bf5b 8796 4da8 9141 39abef6f86991750516079484 1750573077 31DLjS

बारां में पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली थाना पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 47 हजार 890 रुपए की जुआ राशि बरामद की गई है। एसपी राजकुमार चौधरी के अनुसार जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जुआ-सट्टा, अवैध खनन, परिवहन और शराब बिक्री शामिल है। सभी थानाधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एएसपी राजेश चौधरी और डीएसपी ओमेन्द्र सिंह के निरीक्षण में कोतवाली थाना एसआई चन्द्र प्रकाश की टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में मोहनलाल यादव, छीतरलाल, सुरेश, रामजीलाल, आशिफ, गालिब, चन्द्र प्रकाश, किशनलाल, सत्यनारायण, मुरारीलाल, छोटूलाल, महेन्द्र, राजेन्द्र और नवल किशोर शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version