बारां शहर की बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए बिजली निगम ने कार्य शुरू कर दिया है। निगम शहर के सभी ग्रिड स्टेशनों को रिंग सिस्टम से जोड़ेगा। इसके लिए 11 केवी की नई केबल बिछाई जा रही है। विधायक राधेश्याम बैरवा ने 20 जून को सर्किट हाउस में बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक में व्यवस्था पर नाराजगी जताई थी। जयपुर डिस्कॉम की सीएमडी आरती डोगरा के निर्देश पर कोटा की विशेष टीम ने 28 जून को शहर का निरीक्षण किया। 30 जून को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। सहायक अभियंता अनुराग शर्मा के अनुसार, अस्पताल ग्रिड को दो तरफ से सप्लाई दी जाती थी। एक तरफ की केबल क्षतिग्रस्त होने से समस्या आ रही थी। मेलखेड़ी रोड पर 500 मीटर की 11 केवी ओवरहेड केबल डाली जा रही है। चारमूर्ति जीएसएस के लिए कोटा रोड से ओवरहेड केबल डाली जाएगी। इससे एक लाइन में फॉल्ट आने पर दूसरी लाइन से बिजली आपूर्ति जारी रह सकेगी। अधिशासी अभियंता गिर्राज सुमन ने बताया कि बकाया ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू हो गया है। बारिश के कारण कुछ कार्यों में देरी हो रही है। शहर की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अन्य काम भी जल्द शुरू किए जाएंगे।