e439b835 4c64 44c6 9bb6 c83c385e1faf1752475417268 1752479633 gtsr37

बारां जिले में पिछले कुछ दिनों से थमा हुआ बारिश का दौर एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। एक बार फिर से मानसून की बारिश से नदी नालों में उफान आ गया है। बीते कुछ घंटों से जिलेभर में कई जगह रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है। वातावरण में ठंडक घुलने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। शाहाबाद क्षेत्र स्थित घाटी में तेज बारिश के चलते झरने बहने लगे हैं। यहां से गुजर रहे नेशनल हाईवे 27 पर झरने बहने लगे हैं। जिले से गुजर रही पार्वती, भैंसासुर, कूनो, पलकों समेत अन्य नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में बारां में 110, अंता में 67, मांगरोल में 184, छबड़ा में 71, छीपाबड़ौद में 49, अटरू में 78, शाहाबाद में 175, किशनगंज में 125 एमएम बारिश दर्ज हुई है। जिले के किशनगंज क्षेत्र में पार्वती नदी उफान पर होने से कई गांव टापू बन गए हैं। रविवार शाम को पशु चराने गया एक युवक पार्वती नदी में टापू पर फंस गया। इसकी सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम बी-3 के प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल रामनिवास अन्य जवानों की टीम और आपदा राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पहुंचे। एसडीआरएफ टीम ने मोटर बोट से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। टापू पर फंसे ग्रामीण कन्हैयालाल पुत्र पन्नालाल सहरिया निवासी कामठा को लाइफ जैकेट पहनाकर रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित नदी पार करवाकर जीवित बचाया। इस दौरान रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ के चंद्रप्रकाश, दीपक गोचर, रितुराज, बनवारीलाल, नरेश कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार और धर्मवीर सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply