बारां जिले में मंगलवार शाम से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिले में बुधवार सुबह 8 बजे तक छीपाबड़ौद में सर्वाधिक 75 मिमी बारिश दर्ज की गई। अटरू में 60, बारां में 42, किशनगंज में 36, शाहाबाद में 30, अंता में 13, मांगरोल और छबड़ा में 8-8 मिमी बारिश हुई। लगातार बारिश से पार्वती नदी सहित अन्य नदी-नालों में तेज बहाव देखा जा रहा है। बारां शहर में कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है। सड़कों पर पानी बह रहा है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। बाजारों में पानी भरने से दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बारां में मूसलाधार बारिश का दौर जारी:छीपाबड़ौद में सर्वाधिक 75 मिमी दर्ज, नदी-नालों में तेज बहाव
