बारां शहर में सीवरेज लाइन निर्माण कार्य से उत्पन्न समस्याओं को लेकर विधायक राधेश्याम बैरवा ने नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा से जयपुर में मुलाकात की। विधायक ने मंत्री को बताया कि नगर परिषद बारां में ठेकेदार मनमाने तरीके से सड़कों की खुदाई कर रहे हैं। कई महीनों से सड़कें खुदी पड़ी हैं। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बारिश के मौसम में खुली सड़कों पर कीचड़ जमा हो रहा है। फिसलन के कारण वाहन सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सीवरेज कार्य के कारण नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है। इससे गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है। विधायक ने अटरू नगर पालिका की समस्याओं का भी जिक्र किया। बजट की कमी के कारण वहां सड़क और नाली निर्माण के काम रुके हुए हैं। गंदे पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण आवश्यक है। मंत्री खर्रा ने बारां शहर की इन समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।