Site icon Raj Daily News

बारात निकासी मामले में योजनाबद्ध तरीके से दीवार गिराने का मामला दर्ज

भरतपुर| चिकसाना थाना इलाके के नौगाया गांव में बारात की निकासी को लेकर विवाद और पथराव का मामला दर्ज कराया है। नौगाया निवासी राजवीर सिंह (30) पुत्र गुलाब सिंह जाटव ने बताया कि गुरुवार को उसकी बहन की शादी थी। केलूरी नदबई से बारात आई थी। गांव ने दूसरे समाज के लोगों पर कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने का संदेह था। इसी के चलते सुरक्षा की मांग की गई थी। रात 9 बजे बारात की चढ़ाई हुई। दूल्हे की गाड़ी के आगे पुलिस की गाडी़ चल रही थी। जैसे ही गाड़ी बच्चू सिंह ठाकुर के घर के आगे पहुंची तो वीरेंद्र पुत्र महेंद्र ठाकुर, डालचंद उर्फ भल्लू पुत्र लालाराम ठाकुर, देशराज पुत्र लालचंद ठाकुर, पुष्पेंद्र पुत्र सोरन पंडित, मुंशी पहलवान पुत्र बीरबल ठाकुर, खरग सिंह पुत्र हुकम सिंह, चरण सिंह पुत्र लालाराम, नारायण सिंह पुत्र किश्ना ठाकुर, लीला, मुकेश सहदेव, जीतेंद्र आदि लोगों ने एक जर्जर दीवार को दूल्हे पर गिरा कर मारने की कोशिश की।

Exit mobile version