Site icon Raj Daily News

बारिश के चलते वाटर प्लांट के इलेक्ट्रिक पैनल में फॉल्ट:नए कोटा में सुबह से जलापूर्ति बाधित, अचानक पानी नहीं आने से लोगों हुए परेशान

नए कोटा में आज सुबह से जलापूर्ति हुई बाधित अचानक नलों में पानी नहीं आने से शहर की जनता हुई परेशान। कोटा के अकेलगढ़ वाटर प्लांट में बारिश के चलते जीएसएस इलेक्ट्रिक पैनल में फाल्ट हो गया। जिसके चलते सभी फीडर बंद हो गए। अचानक नलों में पानी नहीं आने से स्टोरेज नहीं होने के कारण नए कोटा के लोग परेशान हुए। जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रिक पैनल को सही किया जा रहा है। अकेलगढ़ वाटर प्लांट के एक्सईएन प्रकाश वीर नाथानी ने बताया कि बारिश के चलते अचानक इलेक्ट्रिक पैनल में फाल्ट हो गया जिसके चलते जलापूर्ति सुबह बाधित हो गई। पैनल को सही करने का कार्य किया जा रहा है कुछ ही घंटे बाद जलापूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। कोटा के महावीर नगर, दादाबाड़ी, आरके पुरम, श्रीनाथपुरम, तलवंडी, केशवपुरा, राजीव गांधी नगर नई कोटा में पानी की सप्लाई बंद है। दोपहर 12 से 1 बजे तक इलेक्ट्रिक पैनल के सही होते ही सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

Exit mobile version