Site icon Raj Daily News

बारिश से बदला स्थल, 5 किमी दूर विजय पताका में किया योग

105 1750504133685692c5cf054 psecratoror vL6DGw

भास्कर न्यूज | सिरोही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अल सुबह हो रही बारिश के कारण बदला गया। पूर्व में राउमावि नवीन भवन में होने वाला योग अभ्यास शहर से 5 किमी दूर जैन तीर्थ विजय पताका के हॉल में कराया गया। इसके चलते योग करने वाले उम्मीद से कम नजर आए। प्रशासन ने योग कार्यक्रम को लेकर शहर में प्रचार प्रसार करवाया, लेकिन कार्यक्रम के समय बारिश होने के चलते अंतिम समय में विजय पताका किया। हालांकि प्रशासन ने यहां पहले से व्यवस्था कर रखी थी। प्रशासन ने योग दिवस पर 2 हजार का लक्ष्य रखा, लेकिन बारिश होने और कार्यक्रम का स्थल बदलने से 250 ही संख्या जुट पाई। कार्यक्रम में जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह, कलेक्टर अल्पा चौधरी, एसपी अनिल बेनीवाल और डॉ. रक्षा भंडारी ने दीप जलाकर भगवान धनवंतरी का स्मरण किया। योग दिवस की थीम थी-एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य रही आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास की शुरुआत प्रार्थना और चालन क्रियाओं से हुई। इसमें ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटि चालन और घुटना संचालन शामिल रहे। इसके बाद योग प्रशिक्षकों ने ताड़ासन, वृक्षासन, पदहस्तासन, अर्धचक्रासन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन और शवासन सहित कई योग आमजन को कराए। शुरुआत प्राणायाम में कपालभाति, नाड़ी शोधन, अनुलोम विलोम, शीतली और भ्रामरी करवाई। अणगौर में मनाया योग दिवस 11वां अंतरराष्ट्रीय योग मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.1 के तहत पूर्ण हुए कार्यों पर जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत खांबल के अणगौर गांव में राउप्रावि में मनाया। जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय दवे, प्रवीण बजाज, भगवान सिंह, प्रवीण सगरवंशी एवं प्राची, साक्षी, चेतन व सुशीला सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। माकरोड़ा के स्कूलों में मनाया योग दिवस मांकरोड़ा (सिरोही) में राजकीय आयुर्वेद औषधालय के प्रभारी कृति शर्मा के निर्देशानुसार बाबा रामदेव मंदिर और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में योगाभ्यास कराया। शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायत विभाग, डाक विभाग, आंगनवाड़ी, चिकित्सा विभाग एवं ग्राम वासियों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने में भागीदारी निभाई। शारीरिक शिक्षक शंभू सिंह, योग प्रशिक्षक राजेंद्र कुमार डांगी, जयश्री मीणा, तरुण कुमार, घीसुलाल मीणा, बाबूसिंह व रमेश सहित ग्रामीण मौजूद रहे। अंत में प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह ने देश को नशा मुक्त बनाने हर संभव प्रयास करने की तथा कलेक्टर अल्पा चौधरी ने “वोट भी योग भी’ की शपथ दिलाई। विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के ख्यात खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन प्रसारित किया। संचालन डॉ. गौरव गहोई, अमित कुमार और आयुषी प्रजापति ने किया। अंत में अतिथियों ने मंदिर में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में डीसीएफ मृदुला सिंह, एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला, सीईओ प्रकाशचंद अग्रवाल, एएसपी प्रभुदयाल धानिया, एसडीएम हरिसिंह देवल, आयुक्त शिवपाल सिंह, डॉ. यशवंत कुमार व्यास, रोहित खत्री व चिराग रावल सहित काफी संख्या में आमजन, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version