whatsapp image 2024 07 18 at 152811 1721297963 I6SGB9

शहर के सुपर सिंगर मोहन कुमार बालोदिया का अमर गायक मोहम्मद रफी को उनकी पुण्य तिथि पर स्वरांजलि देने का सिलसिला लगातार 44वें साल भी जारी रहेगा। बालोदिया ने बताया कि हालांकि रफी की पुण्यतिथि 31 जुलाई को है, लेकिन वो इस बार ये कार्यक्रम 28 जुलाई को शाम 6 बजे से बिड़ला ऑडिटोरियम में ‘आज पुरानी राहों से’ शीर्षक से आयोजित करेंगे। गुरुवार को हाथोज धाम हनुमान मंदिर में विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने इसका पोस्टर जारी किया। इस मौके पर गायक मोहन कुमार बालोदिया, समाज सेवी चेतन कुमावत, जयसिंह गुदीवाल और सुरेन्द्र पाल सिंह भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में मोहन बालोदिया के अलावा राजस्थान की लता मंगेशकर के नाम से मशहूर गायिको रश्मि बालोदिया, विधि आचार्य, निकिता कोकाललवानी, मनीषा जैन, नीना सक्सेना, नागेश भटनागर, संजय भटनागर, राजीव सक्सेना, कृष्ण कन्हैया मीना, सुधीर शर्मा और देवेन्द्र सक्सेना विभिन्न एकल और युगत गीतों की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक अरुण किम्मतकर और प्रियंका कुमावत करेंगे। कार्यक्रम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

By

Leave a Reply