2c2c0329 7a68 4304 9477 2fe9c8d9d9351748513121205 1748518219

चूरू के गांव बालरासर तंवरान में गुरुवार को शहीद कमल सिंह तंवर की मूर्ति का अनावरण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि यह शहीद युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि मूर्ति देखकर लोगों में देश सेवा की भावना जागृत होगी। विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि भारतीय सेना के प्रति हर व्यक्ति के मन में सम्मान है। उन्होंने कहा कि देश के लिए जान देने वाले से बड़ा कोई बलिदानी नहीं होता। कार्यक्रम में पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया और शांति कुंज हरिद्वार के वरिष्ठ वानप्रस्थी रामसिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि थे। रामसिंह राठौड़ ने शहीद की माता को धन्य बताया। समारोह में अतिथियों ने शहीद की मूर्ति पर पुष्पचक्र और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में विक्रम कोटवाद, प्रधान दीपचंद राहड़, उप जिला प्रमुख महेंद्र न्यौल और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रिटायर्ड कैप्टन नेवी दिलीप सिंह राठौड़ मौजूद थे। इसके अलावा बीदासर प्रधान संतोष देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की अध्यक्ष शीला शेखावत, सूबेदार सुरेंद्र सिंह और सूबेदार भंवरू खान राणासर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवि दाधीच और नीरज जांगिड़ ने किया।

Leave a Reply

You missed